उत्तराखंड में कार खाई में गिरने से एक की मौत

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बुधवार सुबह एक कार गहरी खाई में गिरने से उसके चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि सहयात्री घायल हो गया।;

Update: 2020-07-08 14:46 GMT

देहरादून/उत्तरकाशी । उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बुधवार सुबह एक कार गहरी खाई में गिरने से उसके चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि सहयात्री घायल हो गया।

जिला आपदा परिचालन केंद्र के अनुसार एक कार मांडो मोटर मार्ग पर त्रिशूल होटल के पास सड़क से करीब सौ मीटर नीचे खाई में गिर गई। मौके पर पहुंचे राष्ट्रीय आपदा अनुक्रिया बल (एसडीआरएफ) और थाना पुलिस के जवानों ने कार से निकाल कर दो लोगों को घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।

इलाज के दौरान कार चालक गुड्डू (नेपाली) (32) की मृत्यु हो गई। जबकि सहयात्री आशीष सेमवाल(40) का जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा हैं।
 

Full View

Tags:    

Similar News