तमिलनाडु के पांच जिलों में एक दिन का ‘टोटल लॉकडाउन’
तमिलनाडु के पांच जिलों में स्थानीय प्रशासन ने कोरोना वायरस के प्रसार पर रोकथाम और लोगों के अपने घरों में ही रहना सुनिश्चित करने के लिए रविवार को एक दिन का ‘टोटल लॉकडाउन’ लागू किया है।;
तंजावुर। तमिलनाडु के पांच जिलों में स्थानीय प्रशासन ने कोरोना वायरस (कोविड 19) के प्रसार पर रोकथाम और लोगों के अपने घरों में ही रहना सुनिश्चित करने के लिए रविवार को एक दिन का ‘टोटल लॉकडाउन’ (पूर्णबंदी) लागू किया है।
पूर्णबंदी वाले जिलों में तंजावुर, तिरुवरुर, अरियालुर, कुड्डालोर और तेनकासी शामिल है। इन जिलों में आज सड़कें और सार्वजनिक स्थल वीरान नजर आ रहे हैं। स्वास्थ्य सेवाओं , दूध और दवा दुकानों को छोड़कर अन्य दुकानें, बाजार और व्यावसायिक संस्थान बंद हैं।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक पूर्णबंदी की अवधि सुबह छह से रात नौ बजे तक निर्धारित की गयी है।
तंजावुर जिला कलेक्टर एम गोविंद राव ने कहा कि पूर्णबंदी के किसी भी प्रकार से उल्लंघन के मामले को गंभीरता से लिया जायेगा। उन्हाेंने बताया कि जिले में 17 मई को देशव्यापी लॉकडाउन की समाप्ति तक हर रविवार को पूर्णबंदी की जायेगी।