एक देश-एक चुनाव देश के लिए बेहतर : महाजन
भाजपा की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने आज कहा कि 5 वर्षो तक देश के अलग-अलग हिस्सों में चलने वाले विभिन्न चुनावों से बेहतर है सभी तरह के चुनाव एक साथ हो जाए;
इंदौर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने आज कहा कि पांच वर्षो तक देश के अलग-अलग हिस्सों में चलने वाले विभिन्न चुनावों से बेहतर है सभी तरह के चुनाव एक साथ हो जाए।
लोकसभा अध्यक्ष के पद से विमुक्त होने के बाद आज पहली बार अपने गृह नगर इंदौर पहुँची श्रीमती महाजन ने विमानतल पर संवाददाताओं से बात की। यहाँ उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि आमतौर पर देश के विभिन्न राज्यों में बारी बारी निर्वाचन कार्य जारी रहता है। इसकी वजह से नीयत अवधि के लिये आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो जाती है और ऐसे में विभिन्न विकास कार्यो सहित सरकार के लोकहितैषी कार्य लंबित होकर प्रभावित होते हैं।
श्रीमती महाजन ने कहा यदि देश एक देश-एक चुनाव विकल्प के लिये एकमत होकर आगे बढ़ता है। तब ये अच्छी स्थिति रहेंगी। इस बीच श्रीमती महाजन का भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ ने विमानतल पर जोरदार स्वागत किया। श्रीमती महाजन ने देशवासियों और उनके 8 बार तक लोकसभा क्षेत्र रहें इंदौर की जनता को सेवा करने का अवसर देने के लिये धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा वे सदैव इंदौर के विकास के लिए तत्पर रहेंगी।