कोल्हापुर में कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत
महाराष्ट्र के कोल्हापुर शहर के कनेरकर नगर के एक ‘सर्राफा’ व्यवसायी की कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से गुरुवार को मौत हो गयी|;
By : एजेंसी
Update: 2020-06-25 15:54 GMT
कोल्हापुर। महाराष्ट्र के कोल्हापुर शहर के कनेरकर नगर के एक ‘सर्राफा’ व्यवसायी की कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से गुरुवार को मौत हो गयी|
यहाँ जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार एक 62 वर्षीय व्यवसायी, जिन्हें दो दिन पहले गंभीर हालत में छत्रपति प्रमिला राजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उनका इलाज के दौरान आज मृत्यु हो गयी।
कोरोना संक्रमण से जिले में अब तक नौ लोगों की मौत हो हुयी है|