अलवर जिले के खेड़ली रेल गांव में मकान ढहने से एक बच्चे की मौत, 4 लोग घायल

राजस्थान में अलवर जिले के खेड़ली रेल गांव में लगातार बरसात के चलते मकान ढह जाने से एक बच्चे की मौत गई;

Update: 2022-10-09 16:53 GMT

अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के खेड़ली रेल गांव में लगातार बरसात के चलते मकान ढह जाने से एक बच्चे की मौत गई जबकि उसके पिता सहित परिवार के चार सदस्य घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के पोखर के पास स्थित जाटव बस्ती में नंदकिशोर जाटव का मकान बरसात के चलते शनिवार देर रात करीब दो बजे अचानक ढह गया। जिससे उसमें सो रहे नंदकिशोर, उसके बच्चे आकाश, विकास, सपना एवं कल्पना दब गए।

मकान ढहने की आवाज से आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और इन लोगों को मलबे से बाहर निकाला लेकिन तब तक आकाश (17) ने दम तोड़ दिया।

सूचना मिलने पर ग्राम सरपंच प्रशांत सिंह सहित हल्का पटवारी एवं खेड़ली पुलिस मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से घायलों को कस्बे के रेफरल अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई जबकि 19 वर्षीय सपना की हालत गंभीर होने पर अन्य अस्पताल रैफर कर दिया गया।

Full View

Tags:    

Similar News