ट्रेन से अवैध शराब के साथ 1 गिरफ्तार
झारखंड के पाकुड़ जिले में पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन से राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) ने पश्चिम बंगाल से तस्करी कर बिहार ले जाई जा रही 60 बोतल अवैध शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया;
By : एजेंसी
Update: 2019-11-07 01:41 GMT
पाकुड़। झारखंड के पाकुड़ जिले में पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन से राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) ने पश्चिम बंगाल से तस्करी कर बिहार ले जाई जा रही 60 बोतल अवैध शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।
जीआरपी सूत्रों ने यहां बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जीआरपी ने पाकुड़ स्टेशन पर हावड़ा-राजगीर फास्ट पैसेंजर ट्रेन में छापेमारी की। इस दौरान ट्रेन के एक कोच के शौचालय के निकट दो भरी हुई लावारिस बोरियां मिली। पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो दो युवक भागने लगे। जवानों ने खदेड़कर उनमें से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरा फरार हो गया।
सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार युवक की पहचान गौरव कुमार यादव के रूप में हुई है। उसने बारियों में रखी शराब की तस्करी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।