गांजे के साथ एक गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के सतना जिले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 10 किलो से भी ज्यादा गांजा बरामद किया है;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-10 15:12 GMT
सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 10 किलो से भी ज्यादा गांजा बरामद किया है।
कोलगवां पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कल देर रात सौनौरा मोड़ के पास एक मोटरसाइकिल सवार युवक को पकड़ा गया।
युवक के पास से 10 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद किया गया।
युवक की पहचान स्थानीय निवासी ओम यादव के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी गांजे के अवैध कारोबार से जुड़ा था, जिस पर लंबे समय से नजर रखी जा रही थी।