फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर शादी का दबाव बनाने के आरोप में एक गिरफ्तार
वार्ता मध्यप्रदेश के इंदौर शहर अपराध शाखा पुलिस ने फेसबुक पर एक पुरानी महिला मित्र का आईडी बनाकर उस पर शादी का दबाव बनाने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-13 12:12 GMT
इन्दौर। वार्ता मध्यप्रदेश के इंदौर शहर अपराध शाखा पुलिस ने फेसबुक पर एक पुरानी महिला मित्र का आईडी बनाकर उस पर शादी का दबाव बनाने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मल्हारगंज निवासी एक युवती ने इस बारे में शिकायत की थी, जिसके बाद कल आरोपी दिनेश कदम को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
वहीं शहर की खजराना थाना पुलिस ने कल अलग अलग कार्रवाई कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से एक पिस्टल, दो राउंड और एक चाकू बरामद किया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुखबिर कि सूचना पर घेराबंदी कर स्थानीय निवासी प्रवीण महाले और दीपक विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया है।