जालंधर में लूट की राशि सहित एक गिरफ्तार
पंजाब के जालंधर में पुलिस ने 48 लाख रुपये की लूट के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से लूट के 13 लाख 50 हजार रुपये बरामद किए हैं;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-24 00:43 GMT
जालंधर। पंजाब के जालंधर में पुलिस ने 48 लाख रुपये की लूट के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से लूट के 13 लाख 50 हजार रुपये बरामद किए हैं। इसी मामले में पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने आज बताया कि छह अगस्त को बस्ती शेख निवासी सोनू से लुटेरों ने 48 लाख रूपये लूट लिए थे। पुलिस ने इस मामले में दो लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूट के 31 लाख रुपये भी बरामद किए थे।
उन्होंने बताया कि पकड़े गये लुटेरों से की गई पूछताछ के आधार पर पुलिस ने 22 अगस्त को घास मंडी चौक से तीसरे आरोपी गुरु ध्यान सिंह को गिरफ्तार कर उसके पास से 13 लाख 50 हजार रुपये बरामद किए हैं। पुलिस अब तक लूट के 47 लाख 50 हजार रुपये बरामद कर चुकी है।