दिल्ली में पत्नी को तीन तलाक देने वाला एक गिरफ्तार
राजधानी दिल्ली में पत्नी को तीन तलाक देने पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-10 19:30 GMT
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में पत्नी को तीन तलाक देने पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने आज इसकी जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक पीड़ित महिला ने बारा हिंदू राव थाने में पति के खिलाफ तीन तलाक देने और बाद में व्हाट्सएप के माध्यम से फतवा जारी करने पर शिकायत दर्ज करायी थी।
दोनों की शादी 2011 में हुई थी लेकिन उसके पति ने इस वर्ष 23 जून को उसे तीन तलाक दिया था। आरोपी पति दिल्ली के आजाद मार्केट के नया मोहल्ला का निवासी है।
पुलिस ने मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक 2019 की धारा चार के तहत मामला दर्ज किया है।