देशी विदेशी अवैध मदिरा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के इंदौर के आबकारी विभाग ने अवैध देशी- विदेशी मदिरा के साथ एक आरोपी को आज गिरफ्तार किया है;
By : एजेंसी
Update: 2021-08-02 00:36 GMT
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर के आबकारी विभाग ने अवैध देशी- विदेशी मदिरा के साथ एक आरोपी को आज गिरफ्तार किया है।
सहायक आयुक्त (आबकारी) रामनारायण सोनी ने बताया कि आबकारी विभाग द्वारा आज सूचना के आधार पर तत्काल एक टीम का गठन कर यहां के स्नेहलता गंज स्थित फ्लैट पर दबिश दी गई है। विभाग ने आरोपी सोमिल गुप्ता के कब्जे से अवैध मदिरा जप्त की है। जप्त मदिरा में 19 बोतल विदेशी मदिरा एवं 225 पाव देशी मदिरा शामिल बताई जा रही है। इस प्रकार कुल 54.75 बल्क लीटर मदिरा जप्त की गई। जप्त मदिरा प्रारंभिक जांच में संदिग्ध प्रतीत हो रही है, जिसका एफएसएल से जांच कराए जाने हेतु कार्रवाई की जा रही है। आरोपी सोमिल को मौके पर गिरफ्तार किया गया है। उससे गहन पूछताछ जारी है। जप्त मदिरा की कीमत लगभग 50 हजार रुपये बताई जा रही है।