प्रधानमंत्री की अपील पर मंत्री तोमर ने सपरिवार जलाए दीये
कोरोनावायरस के खिलाफ छेड़ी गई जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर रविवार की रात ठीक नौ बजे पूरे देश में लोगों ने दीये जलाए;
By : एजेंसी
Update: 2020-04-06 02:14 GMT
नई दिल्ली। कोरोनावायरस के खिलाफ छेड़ी गई जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर रविवार की रात ठीक नौ बजे पूरे देश में लोगों ने दीये जलाए। इस मौके पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भी परिवार और सहयोगियों के साथ नई दिल्ली स्थित अपने आवास पर दीये और मोमबत्तियां जलाईं। रात नौ बजे तोमर के आवास की लाइट बंद कर दी गई थी और मंत्री समेत उनके परिवार हाथों में प्रज्जवलित दीये व मोमबतियां लेकर खड़े थे।
देशभर में रविवार की रात अनोखा नजारा देखा गया। पूरा देश कोरोनावायरस के खिलाफ संग्राम पर विजय की आशा से जगमगा उठा।
तोमर ने कहा कि देशवासियों का एक साथ मिलकर दीये जलाना भारत की आत्मा की सामूहिक अभिव्यक्ति है।