फर्जी अंकसूची मामले में आरोपी पुलिस रिमांड पर

इंदौर की एक अदालत ने आज फर्जी अंकसूचि तैयार कर हेवी व्हीकल ड्रायविंग लायसेंस तैयार करने के अपराध में गिरफ्तार दो आरोपियों को आगामी 5 मार्च तक पुलिस रिमांड पर सौंप दिया;

Update: 2019-03-01 19:48 GMT

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर की एक अदालत ने आज फर्जी अंकसूचि तैयार कर हेवी व्हीकल ड्रायविंग लायसेंस तैयार करने के अपराध में गिरफ्तार दो आरोपियों को आगामी 5 मार्च तक पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है।

जिला अभियोजन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार कल 28 फरवरी को अपराध शाखा पुलिस ने तेजाजी नगर थाना पुलिस के साथ दबिश देकर रईस खान सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने सौ से अधिक फर्जी अंक सूचि बरामद की थी।

आरोप है कि आरटीओ एजेंट रईस खान अपने साथियो के साथ मिलकर अवैध लाभ कमाने के उद्देश्य से फर्जी अंकसूचि बनाकर आवेदकों के हेवी व्हीकल ड्रायविंग लायसेंस बनवा लेते थे। 

आज पुलिस ने सभी आरोपियों को प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी अनुप्रिया पाराशर की अदालत के समक्ष पेश किया।

पुलिस ने मुख्य आरोपी रईस और एक अन्य से अपराध के संबंध में पूछताछ हेतु अदालत से पुलिस रिमांड पर सौंपे जाने की प्रार्थना की। अदालत ने दोनों को आगामी 5 मार्च तक पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है।

Full View

Tags:    

Similar News