सोशल मीडिया पर करें प्रदूषण की शिकायत, होगी कार्रवाई
शहर में बढ़ने वाले प्रदूषण को नियंत्रण करने के लिए उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, गौतमबुद्ध नगर ने सोशल मीडिया का सहारा लिया है;
नोएडा। शहर में बढ़ने वाले प्रदूषण को नियंत्रण करने के लिए उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, गौतमबुद्ध नगर ने सोशल मीडिया का सहारा लिया है। प्रदूषण करने वाले औद्योगिक इकाइयों व उन्हें संरक्षण देने वाले कर्मचारियों, अधिकारियों की शिकायत करने के लिए किसी को भी अपनी पहचान जाहिर करने की जरूरत नहीं होगी। राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक सोशल मीडिया पर जानकारी देने वाले व्यक्तियों की जानकारी पूरी तरह गुप्त रखी जाएगी।
सोशल मीडिया के माध्यम से दी जाने वाली शिकायतों की पर कार्रवाई प्रत्येक सप्ताह के पहले कार्य दिवस में की जाएगी। इसके अलावा बोर्ड मुख्यालय को भी शिकायत व कार्यवाही के बारे में ऑनलाइन जानकारी देगा। शहर में अधिकतर औद्योगिक इकाईयां किसी ना किसी रूप में प्रदूषण फैला रही है। अभी तक इनकी शिकायत करने के लिए शिकायतकर्ता को नाम व पता देना जरूरी था। पहचान जाहिर हो जाने के कारण उद्योगों के लोग शिकायतकर्ता को प्रताड़ित करते थे।
ऐसे में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सोशल मीडिया का सहारा लिया है। दिवाली पर होने वाले प्रदूषण को नियंत्रण करने के लिए विभाग ने तीन सदस्यीय टीम का गठन किया है। यह टीम जिले में किसी भी तरह के वायु प्रदूषण पर कार्यवाही करेंगी। इसके अलावा टीम द्वारा प्रमुख स्टेशनों पर मानिटरिंग का काम शुरू कर दिया है। मानिटरिंग दीवाली के बाद तक चलेगी। इसके बाद तुलनात्मक अध्यन किया जाएगा। जिससे यह पता लगाया जाएगा कि गत वर्ष व दीवाली के आसपास के दिनों में प्रदूषण का क्या का स्तर रहा।
पांच हजार रुपए लगाया जाएगा जुर्माना
सोशल मीडिया पर दी जाने वाली शिकायतों की प्रत्येक सप्ताह के पहले कार्य दिवस पर जांच की जाएगी। शिकायत सहीं पाए जाने पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से जुर्माने के तौर पर कम से कम पांच हजार रुपए लिए जाएंगे।
जारी किए नंबर
क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी बीबी अवस्थी ने बताया कि लोग अक्सर प्रदूषण के बारे में शिकायत करने से घबराते थे। 9717593474, 9410619226 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करा सकते है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश की प्रदूषण नियंत्रण की फेसबुक पर जाकर भी शिकायत कर सकते है।