पीएम मोदी की विदेश यात्राओं को लेकर फैलाई जा रही हैं भ्रामक बातें: भाजपा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विदेश यात्राओं पर सरकारी खजाने से हुए ‘भारी खर्च’ के कांग्रेस के आरोपों को भ्रामक करार दिया है;

Update: 2018-07-29 16:26 GMT

नयी दिल्ली।  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विदेश यात्राओं पर सरकारी खजाने से हुए ‘भारी खर्च’ के कांग्रेस के आरोपों को भ्रामक करार दिया है। 

पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा है,“ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विदेश यात्राओं को लेकर फैलायी जा रही बातों से भ्रम में न आयें।” 

भाजपा ने पीएम मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री डा मनमोहन सिंह की विदेश यात्राओं पर हुए खर्च का तुलनात्मक ब्योरा देते हुए लिखा है कि श्री मोदी ने 2014 से 18 तक 36 विदेश यात्रा की। इस दौरान वह 155 दिन विदेशों में रहे जिसपर 387.24 करोड रूपये का खर्च आया। जबकि डा सिंह ने 2009 से 2013 के बीच 31 विदेश यात्रा की और वह 131 दिन विदेश में रहे जिस पर 386.35 करोड रूपये का खर्च आया। 

विदेश राज्य मंत्री वी के सिंह ने भी राज्यसभा में 19 जुलाई को एक लिखित जवाब में कहा था, “ प्रधानमंत्री की विदेश यात्राओं का उद्देश्य परस्पर समझ को बढाना और अन्य देशों के साथ व्यापार, निवेश, प्रौद्योगिकी, विकास भागेदारी में संबंधों को मजबूत बनाना तथा लोगों के बीच परस्पर संपर्क बढाना है। 

Full View

Tags:    

Similar News