2 अक्टूबर को मोदी ग्वालियर में, तमाम लोकार्पण भूमिपूजन के साथ देंगे जीत का मंत्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर मध्य प्रदेश आ रहे हैं, वे 2 अक्टूबर को एयरफोर्स के बोइंग बिजनेस जेट से ग्वालियर आएंगे। महाराजपुर एयर फोर्स स्टेशन पर पीएम मोदी सीधे मेला मैदान पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे इसको लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।;
By : गजेन्द्र इंगले
Update: 2023-09-29 13:03 GMT
ग्वालियर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर मध्य प्रदेश आ रहे हैं, वे 2 अक्टूबर को एयरफोर्स के बोइंग बिजनेस जेट से ग्वालियर आएंगे। महाराजपुर एयर फोर्स स्टेशन पर पीएम मोदी सीधे मेला मैदान पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे इसको लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
इस दौरान विकास कार्यों का डिजिटल लोकार्पण और भूमि पूजन भी पीएम मोदी करेंगे। वही पीएम मोदी के इस दौरे पर सियासत भी शुरू हो गई है जिसको लेकर भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने है। आपको बता दें कि ग्वालियर चंबल अंचल कभी भाजपा के लिए मजबूत जमीन हुआ करती थी। लेकिन पिछले विधानसभा चुनाव में इस अंचल की 34 में से मात्र 7 सीट पर भाजपा सिमट कर रहे गयी थी।
2 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ग्वालियर दौरा प्रस्तावित है, जिसको लेकर पुलिस और प्रशासन ने मिलकर तैयारी शुरू कर दी, VIP के आगमन के दौरान VIP रुट प्लानिंग,फिक्स बेरिकेड्स के साथ जवानों की तैनाती पर काम शुरू कर दिया गया है। एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया है कि VIP मूवमेंट को लेकर सुरक्षा लिहाज से सभी एंगल पर काम किया जा रहा है। अभी हाल ही में हुए गुर्जर उपद्रव को देखते हुए एसपीजी के निरिक्षण में दो रूट तय किए गए हैं। सुरक्षा के लिए 4 हजार जीवन वह अफ़सर तैनात किए जाएंगे । पीएम दौरे को देखते हुए कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने सभी कर्मचरियों व अधिकारियों की छुट्टी पर रोक लगाने दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने ग्वालियर के प्रस्तावित कार्यक्रम में 140 करोड रुपए की लागत से सागर ताल पर प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बनाए गए 912 ईडब्ल्यूएस फ्लैट ,320 LIG और 64 एमआईजी फ्लैट कर लोकार्पण भी कर सकते हैं। इसके साथ ही पीएम मोदी मालनपुर स्थित एक फैक्ट्री का शुभारंभ भी कर सकते हैं। मेला मैदान में आयोजित होने वाली प्रस्तावित जनसभा में राज्यपाल मंगू भाई पटेल प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित केंद्र और राज्य सरकार के मंत्रीगण भी मौजूद रहेंगे।
राजनीतिक हलचल के बीच प्रधानमंत्री मोदी का य़ह दौरा अहम माना जा रहा है। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा ने कमरे कस ली है। पूरा चुनाव मोदी के चेहरे पर ही लड़ जा रहा है। भाजपा साल मुख्यमंत्री रहे शिवराजसिंह सिंह चौहान की योजनाओं व उपलब्धियों की बजाय मोदी पर भरोसा कर रही है। कुछ दिन पूर्व 26 सितम्बर को प्रधानमन्त्री मोदी ने भोपाल में कार्यकर्ता महाकुंभ को संबोधित किया था। अब ग्वालियर अंचल में मोदी इफेक्ट से एंटी इंकमबंसी को खत्म करने का प्रयास भाजपा कर रहीं है।