एक अक्टूबर को होगा अल्पसंख्यकों के लिए शिक्षण संस्थान का शिलान्यास:नकवी

 अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मंगलवार को कहा कि गरीबों, पिछड़ो, कमजोर तबकों एवं अल्पसंख्यकों के लिये अंतरराष्ट्रीय स्तर के पहले शैक्षणिक संस्थान का शिलान्यास राजस्थान के अलवर में;

Update: 2018-09-25 17:48 GMT

नयी दिल्ली।  अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मंगलवार को कहा कि गरीबों, पिछड़ो, कमजोर तबकों एवं अल्पसंख्यकों के लिये अंतरराष्ट्रीय स्तर के पहले शैक्षणिक संस्थान का शिलान्यास राजस्थान के अलवर में एक अक्टूबर को किया जायेंगा। 

नकवी ने आज यहां मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन की 101वी गवर्निंग बॉडी एवं 57 वी जनरल बॉडी बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि अलवर में स्थापित किये जा रहे शैक्षणिक संस्थान की शुरुआत 2020 तक हो जाएगी। 

उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने अलवर जिले के किशनगढ़ बास तहसील में कोहरापीपली गांव में 15 एकड़ जमीन दी है। इस संस्थान में अंतरराष्ट्रीय स्तर के शोध केंद्र, प्रयोगशाला, पुस्तकालय, एवं प्राथमिक से उच्च शिक्षा के साथ खेलकूद जैसी आधुनिक सुविधाएं तैयार की जायेंगी।

नकवी ने कहा कि अल्पसंख्यकों के लिये अंतरराष्ट्रीय स्तर के शैक्षणिक संस्थान स्थापित करने की पहल के तहत तकनीकी, मेडिकल, आयुर्वेद, यूनानी सहित विश्वस्तरीय रोजगारपरक कौशल विकास की शिक्षा देने वाले संस्थान स्थापित किये जायेंगे। इन शिक्षण संस्थानों में 40 प्रतिशत आरक्षण लड़कियों के लिए किये जाने का प्रस्ताव है।

अलवर में स्थापित किये जा रहे शैक्षणिक संस्थान की पूरी रुपरेखा तैयार करने के लिए अल्पसंख्यक मंत्रालय के अधिकारियों एवं मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन के सदस्यों की एक तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। जल्द ही इस संस्थान के निर्माण आदि के सन्दर्भ में विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की जाएगी।

अल्पसंख्यक मंत्रालय ने कमजोर, पिछड़े एवं अल्पसंख्यकों के लिये अंतरराष्ट्रीय स्तर के शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना के लिये एक वर्ष पूर्व योजना बनाई थी और इसके लिये पूर्व सचिव अफजल अमानुल्लाह के नेतृत्व में 11 सदस्यीय समिति का गठन किया गया था।

Full View

Tags:    

Similar News