गहलोत के बयान पर पूनियां बोले प्रभु राम का मंदिर बनकर रहेगा

प्रदेशाध्यक्ष डा सतीश पूनियां ने कहा कि आरोप लगाकर गायब होना, फिर मानहानि का मुकदमा होने पर माफी मांगना, राम मंदिर चंदे के गबन का आरोप लगाने वालों की पुरानी फितरत है;

Update: 2021-06-16 09:35 GMT

जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेशाध्यक्ष डा सतीश पूनियां ने अयोध्या में बन रहे भगवान श्रीराम मंदिर को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा दिये गए बयान पर पलटवार करते हुये कहा कि देश की जनता का प्रभु श्रीराम में अटूट विश्वास है तथा भव्य राम मंदिर बनकर रहेगा।

डा पूनियां ने आज कहा कि आरोप लगाकर गायब होना, फिर मानहानि का मुकदमा होने पर माफी मांगना, राम मंदिर चंदे के गबन का आरोप लगाने वालों की पुरानी फितरत है। इस मामले पर राजनीति करने वालों को शीघ्र जवाब मिलेगा, लेकिन देश एवं प्रदेश की जनता ने भगवान श्रीराम मंदिर निर्माण के लिये सर्वाधिक दान देकर जो विश्वास जताया है वह कभी नहीं टूटेगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भगवान राम मंदिर का अयोध्या में निर्माण का जो ऐतिहासिक मार्ग प्रशस्त किया, उस पर सभी भारतीयों को गर्व है, इससे दुनियाभर में देश का स्वाभिमान बढ़ा, कांग्रेस की सभी साजिश व षडयंत्र विफल हो चुके हैं।

Full View

Tags:    

Similar News