9 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का कार्यक्रम आयोजित
भारत सरकार के निर्देशानुसार होशंगाबाद जिले में 9 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा;
होशंगाबाद। भारत सरकार के निर्देशानुसार होशंगाबाद जिले में 9 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दिन सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय, अनुदान प्राप्त शालाओं, आदिवासी आश्रम शालाओं, प्रायवेट अनुदान प्राप्त शालाओं, केन्द्र शासित शालाओं, मदरसों, स्थानीय निकाय की शालाओं तथा आंगनबाडी केन्द्रों के माध्यम से एक से 19 वर्ष तक के समस्त बच्चों को कृमि नाशक दवा खिलाई जाएगी।
कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा विभाग, आदिवासी कल्याण विभाग एवं एकीकृत बाल विकास सेवाओं का सहयोग लिया जाएगा।
प्रभारी अधिकारी स्वास्थ्य होशंगाबाद ने सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारी एवं तहसीलदार से कहा है कि वे अपने ब्लॉक स्तर पर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के माध्यम से किसी भी शासकीय शाला में बच्चों को कृमि नाशक दवा खिलानवाना सुनिश्चित करें।