देश पर मंडरा रहा ओमिक्रोन का खतरा, क्रिसमस-नए साल के जश्न पर लगी रोक

कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला किया है। क्रिसमस और नए साल के जश्न में किसी भी तरह के जमावड़े पर रोक लगा दी गई है;

Update: 2021-12-22 22:32 GMT

नई दिल्ली। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला किया है। क्रिसमस और नए साल के जश्न में किसी भी तरह के जमावड़े पर रोक लगा दी गई है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने इस बाबत निर्देश जारी कर दिए हैं। इनमें जिलाधिकारियों को दिल्ली में उन क्षेत्रों की पहचान करने को कहा गया है जो कोविड-19 फैलने का कारण बन सकते हैं।

डीडीएमए ने अपने आदेश में सभी जिलाधिकारियों और डिस्ट्रिक्ट डीसीपी को सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि राजधानी में क्रिसमस या नए साल पर कोई जमावड़ा नहीं हो। ऐसे किसी भी कार्यक्रम या ईवेंट की अनुमति न दी जाए जहां लोगों के बड़े पैमाने पर जुटने की संभावना है। इतना ही नहीं, डीडीएमए ने कड़ाई से इस बात को भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि दुकानों और कार्यस्थल पर लोगों की बिना मास्क एंट्री पर रोक लगाई जाए।

मास्क पहने लोगों को ही यहां जाने की अनुमति हो। कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के बढ़ते खतरे को देखते हुए डीडीएम ने ये एहतियाती कदम उठाए हैं। सर्दी बढ़ते ही अचानक कोरोना के केसों में बढ़ोतरी से भी सरकार अलर्ट हो गई है। वह हर स्थिति पर गंभीरता से नजर रख रही है।

देश में 225 मामले सामने आए

नए साल के आगमन के साथ ही कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन डराने लगा है। इसके लगातार बढ़ते आंकड़ों ने कई राज्यों को पाबंदी लगाने पर मजबूर कर दिया है। लोगों की तरफ से लगातार लापरवाही देश केंद्र सरकार ने राज्यों को पत्र लिखकर सख्त कदम उठाने को कहा है। देश में अब भी कोरोना वायरस के रोजाना करीब 6-7 हजार मामले सामने आ रहे हैं, यानी खतरा बरकरार है। इनमें से कुछ मामले ओमिक्रॉन के भी हैं। रोजाना किसी न किसी राज्य से ओमिक्रॉन के मामले मिल रहे हैं। कुछ ही दिनों में देश में ओमिक्रॉन का आंकड़ा 225 तक पहुंच गया है। सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र और दिल्ली में सामने आए हैं। 

धार्मिक, राजनीतिक जमावड़े पर रोक

सभी रेस्टोरेंट और बार में बैठने की क्षमता के 50 फीसदी तक लोगों की अनुमति होगी। शादी समारोह में 200 लोगों के आने तक की परमिशन होगी। किसी भी तरह केधार्मिक, राजनीतिक, मनोरंजन संबंधी जमावड़े पर रोक लगाई गई है।

दिल्ली में कोरोना के 125 नए मामले

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बीते 24 घंटों के दौरान 125 नए मामले सामने आए, जबकि 58 मरीजों को छुट्टी दी गई। हालांकि की राहत की बात यह रही कि इस दौरान किसी भी मरीज की कोरोना के कारण मौत नहीं हुई। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के ने बुधवार को ये जानकारी दी। 

 

Full View

Tags:    

Similar News