उमर ने राहुल के जन्मदिन को लेकर के सी सिंह के बयान पर निशाना साधा

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पूर्व भारतीय राजनयिक के सी सिंह के उस बयान की आलोचना की है;

Update: 2019-06-20 18:02 GMT

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पूर्व भारतीय राजनयिक के सी सिंह के उस बयान की आलोचना की है जिसमें उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तुलना एक बच्चे से की थी जिसका जन्मदिन परीक्षा (चुनाव) में असफल हो जाने के बाद नहीं मनाया जाना चाहिए। 

 अब्दुल्ला ने श्री सिंह पर निशाना साधते हुए उनसे पूछा है कि क्या वह वास्तव में परीक्षा में असफल हो जाने पर अपने बच्चे या पोते-प्रपौत्र का जन्मदिन नहीं मनाएंगे।

नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष श्री अब्दुल्ला ने कहा है कि उन्हें नहीं लगता कि उनके बच्चे कुछ ऐसा कर सकते हैं जो उन्हें उनके जन्मदिन मनाने से रोक सकते हैं। 

अब्दुल्ला ने टि्वटर पर कहा, “क्या आप वास्तव में अपने बच्चे/पोते-प्रपौत्र के एक परीक्षा में असफल हो जाने पर उनका जन्मदिन नहीं मनाएंगे? 
नेकां उपाध्यक्ष ईरान के पूर्व भारतीय राजदूत के उस ट्वीट के संदर्भ में यह बातें कह रहे थे जिसमें उन्होंने सवाल किया था कि क्या एक व्यक्ति को अपने उस बच्चे का जन्मदिन मनाना चाहिए जो बोर्ड एग्जाम में असफल हो गया है?

Full View

Tags:    

Similar News