जम्मू-कश्मीर में घाटी में फैली अफवाहों को ले राज्यपाल से मिले उमर

जम्मू-कश्मीर सरकार के परामर्श के बाद घाटी में फैली अफवाहों और तनाव को लेकर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने  राज्यपाल सत्य पाल मलिक से मुलाक़ात की;

Update: 2019-08-03 15:24 GMT

श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर सरकार के परामर्श के बाद घाटी में फैली अफवाहों और तनाव को लेकर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने  राज्यपाल सत्य पाल मलिक से मुलाक़ात की। 

 अब्दुल्ला ने पार्टी नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ राज्यपाल से मुलाक़ात के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा, “हम जम्मू-कश्मीर की वर्तमान स्थिति के बारे में जानना चाहते हैं। राज्य की स्थिति के संबंध में हमने जब अधिकारियों से जानकारी चाही तो उन्होंने यह कहा कि कुछ हो रहा है लेकिन क्या हो रहा है इसकी किसी को इसकी जानकारी नहीं थी।” 

गौरतलब है कि सरकार ने शुक्रवार को अमरनाथ यात्रा को बंद कर श्रद्धालुओं और पर्यटकों से जल्दी से जल्दी राज्य छोड़ने का परामर्श जारी किया था। इसके बाद से तरह.तरह की अटकलें लगाई जाने लगी थीं।

Full View

Tags:    

Similar News