उमर ने महबूबा के काफिले पर हमले की निंदा की
नेशनल कांफ्रेस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के काफिले पर हुए हमले की निंदा की है। हमले में एक वाहन चालक घायल हो गया;
By : एजेंसी
Update: 2019-04-16 01:36 GMT
श्रीनगर। नेशनल कांफ्रेस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के काफिले पर हुए हमले की निंदा की है। हमले में एक वाहन चालक घायल हो गया।
श्री अब्दुल्ला ने हमले में घायल एसएसजी सुरक्षा कर्मी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
श्री अब्दुल्ला ने सुश्री महबूबा के काफिले पर पत्थरबाजों द्वारा किए हमले पर अपनी प्रतिक्रिया में ट्वीट कर कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है। हम इस हमले की निंदा करते हैं और हमले में घायल हुए एसएसजी जवान के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करते हैं।”