उमर अब्दुल्ला ने किया भारत तथा पाकिस्तान से बातचीत करने का आग्रह

नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने अंतरराष्ट्रीय सीमा अौर नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम उल्लंघन की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए भारत तथा पाकिस्तान से बातचीत करने का आग्रह क;

Update: 2018-01-19 14:28 GMT

जम्मू। नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने अंतरराष्ट्रीय सीमा अौर नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम उल्लंघन की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए भारत तथा पाकिस्तान से बातचीत करने का आग्रह किया है।

It's a matter of great concern that civilians are being targeted. Across the border & LoC, there is a regular breakdown of the ceasefire. This is something New Delhi & Islamabad need to sort out: Omar Abdullah, former #JammuAndKashmir CM pic.twitter.com/wKNcVBqeIL

— ANI (@ANI) January 19, 2018


 

अब्दुल्ला ने आज यहां विधानसभा के बाहर पत्रकारों से कहा“ संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाएं काफी चिंता का विषय है और इसमें नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा है। संघर्षविराम को दोनों देशों के बीच आपसी विश्वास बहाली के तौर पर देखा जाता है लेकिन अब स्थिति काफी चिंताजनक है। ”

उन्हाेंने कहा “ सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ)के एक आैर जवान ने डयूटी पर अपने प्राणों की आहुति दे दी और नियंत्रण रेखा पर सीमा पार से संघर्ष विराम का नियमित तौर पर उल्लंघन हाे रहा है।

अब इस मामले में भारत तथा पाकिस्तान को कुछ करना चाहिए और हमने कईं बार कईं बार कहा है कि जम्मू कश्मीर की समस्याओं का समाधान हिंसा नहीं है। ”

अब्दुल्ला ने कहा “ दोनों देशों को बातचीत करने की जरूरत है। हमें बताया गया कि भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैंकाक में गुप्त बातचीत हुई है और इस तरह की बातचीत का क्या फायदा है जब हम सीमा पर संघर्षविराम को बरकरार ही नहीं रख सकते हैं।

इसी वजह से मुझे उम्मीद है कि हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार पाकिस्तान के अपने समकक्ष से टेलीफोन पर बातचीत कर इन घटनाओं पर राेक लगाने को कहेंगे।

गाेलीबारी अौर संघर्ष विराम की घटनाआें को अब रोका जाना चाहिए। दोनाें देशों को स्थिति सामान्य करने की दिशा में प्रयास करना चाहिए नहीं तो संबंध और भी खराब हाेंगें। ”


Full View

Tags:    

Similar News