उमर अब्दुल्ला नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष नामित
जम्मू एवं कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) ने मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को अपना उपाध्यक्ष नामित किया। वह अभी तक पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष थे;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-05 21:46 GMT
श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) ने मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को अपना उपाध्यक्ष नामित किया। वह अभी तक पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष थे।
एनसी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, अब्दुल्ला को पार्टी का उपाध्यक्ष नामित किया गया है। इसके बाद से पार्टी में अब केवल एक ही उपाध्यक्ष होगा।
बयान के अनुसार, इस नामांकन को पार्टी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला द्वारा मंजूरी दे दी गई है।