बाल कलाकार थे 'मैरी कॉम' के निर्देशक ओमंग कुमार

आर्ट डायरेक्टर से फिल्मकार बने ओमंग कुमार बी. ने साल 2014 में आई फिल्म 'मैरी कॉम' का निर्देशन कर काफी प्रसिद्धि बटोरी थी और तब से उन्होंने कुछ ही फिल्में की;

Update: 2020-04-15 10:46 GMT

 मुंबई । आर्ट डायरेक्टर से फिल्मकार बने ओमंग कुमार बी. ने साल 2014 में आई फिल्म 'मैरी कॉम' का निर्देशन कर काफी प्रसिद्धि बटोरी थी और तब से उन्होंने कुछ ही फिल्में की हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्होंने सत्तर के दशक में बाल कलाकार के रूप में शोबिज में शुरुआत की थी। वह फिल्म साल 1979 में आई थी, जिसका नाम था, 'गुरु हो जाओ शुरू'। यह फिल्म एक्शन कॉमेडी ड्रामा थी, जिसमें अशोक कुमार, महेंद्र संधु, प्रेमा नारायण, देब मुखर्जी और रणजीत थे।

शिव कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म के बारे में ओमंग ने सोशल मीडिया पर लिखा, "'गुरु हो जाओ शुरू', साल 1979 में आई फिल्म, बाल कलाकार के रूप में मैंने बहुत मजे किए थे..हे भगवान, मैं कितना छोटा था, और हां मुझे वह बारिश का ²श्य याद है.. और मेरे बाल .. वाह।"

फिल्म में ओमंग ने हीरो महेंद्र संधू के बाल कलाकार की भूमिका निभाई थी।

Full View

Tags:    

Similar News