वृद्ध की कुल्हाड़ी से हत्या

उत्तर प्रदेश में हमीरपुर के कुरारा क्षेत्र में रंजिश के चलते एक वृद्ध को आटो से टक्कर मारने के बाद कुल्हाडी से प्रहार करके उसकी हत्या कर दी;

Update: 2017-09-25 21:04 GMT

हमीरपुर। उत्तर प्रदेश में हमीरपुर के कुरारा क्षेत्र में रंजिश के चलते एक वृद्ध को आटो से टक्कर मारने के बाद कुल्हाडी से प्रहार करके उसकी हत्या कर दी ।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि पारा गांव निवासी रामकिशुन (60) कल रात खेत से अपने घर आ रहा था।

तभी क्रिकेट मैदान के पास गांव के ही पिंटू सिंह ने शराब के नशे में आटो से उसे टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया।
जब उसने शोर मचाने की कोशिश की तो पिंटू ने उसके सिर पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया ।

घायल रामकिशुन की सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाते समय रास्ते में ही मृत्यु हो गयी। इस मामले में आरोपी पिंटू के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News