भागलपुर में ट्रक से कुचलकर वृद्ध की मृत्यु, सड़क जाम
बिहार में भागलपुर जिले के घोघा थाना क्षेत्र में आज सुबह ट्रक से कुचलकर एक वृद्ध की मृत्यु;
भागलपुर। बिहार में भागलपुर जिले के घोघा थाना क्षेत्र में आज सुबह ट्रक से कुचलकर एक वृद्ध की मृत्यु हो गयी।
कहलगांव के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डा. रिशु कृष्णा ने कहा कि जानीडीह निवासी मुन्ना साह (56) सुबह में टहलने निकले थे तभी जानीडीह बाजार में एक अनियंत्रित ट्रक उन्हें कुचलने के बाद एक घर में घुस गया। इस दुर्घटना में श्री साह गंभीर रूप से घायल हो गये।
घायल वृद्ध को इलाज के लिए स्थानीय निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां उनकी मृत्यु हो गयी।
श्री कृष्णा ने कहा कि दुर्घटना के बाद चालक और सह चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। दुर्घटना की खबर सुनते ही ग्रामीण उग्र हो गये और शव के साथ घोघा-सन्हौला मार्ग को जाम कर दिया।
बाद में पुलिस और प्रशासन के समझाने पर ग्रामीण मान गये और जाम समाप्त कर दिया। शव पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है।