कोरोना वायरस का झाड़ा लगाने के आरोप में वृद्ध गिरफ्तार

राजस्थान में अलवर जिले के शाहजहांपुर क्षेत्र में कोरोना वायरस के इलाज के नाम पर झाड़फूंक करने वाले एक वृद्ध को पुलिस ने गिरफ्तार किया है;

Update: 2020-03-24 03:16 GMT

अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के शाहजहांपुर क्षेत्र में कोरोना वायरस के इलाज के नाम पर झाड़फूंक करने वाले एक वृद्ध को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

भिवाड़ी के पुलिस अधीक्षक अमनदीप सिंह ने सोमवार को बताया कि सूचना मिली कि भूनगड़ा अहीर गांव में अमर सिंह अहीर अपने घर पर कोरोनावायरस एवं अन्य बीमारियों को ठीक करने के नाम पर झाड़फूंक कर रहा है। उसके पास उत्तर प्रदेश और हरियाणा से लोग आ रहे हैं। इस पर शाहजहांपुर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी अमर सिंह को पकड़ लिया। उस समय उसके घर सात आठ लोग झाड़फूंक करवाने के लिये आये हुये थे।

उन्होंने बताया कि उसे धारा 188 , 269 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। अमर सिंह के घर पर आये लोगों को समझाकर लौटा दिया गया।

Full View

Tags:    

Similar News