वृद्ध व असमर्थ लोग एमिटी कैंपस में हुए सम्मानित

एमिटी विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा कैंपस में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के सभी वर्गों के लोग शामिल हुए;

Update: 2017-09-23 16:27 GMT

ग्रेटर नोएडा। एमिटी विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा कैंपस में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के सभी वर्गों के लोग शामिल हुए।

इस अवसर पर एमिटी विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा संस्थान के ग्रुप वाईस चांसलर एवं डायरेक्टर जनरल प्रो. डॉ. गुरिन्दर सिंह के मार्गदर्शन में स्टील ह्यूमनस कार्यक्रम की शुरुआत लगभग दो वर्ष पूर्व किया गया, जिसमें इस संस्थान के कर्मचारियों, शिक्षकों एवम विद्यार्थियों के द्वारा समाज के वृद्ध, उपेक्षित, असर्मथ व्यक्तियों के पास पहुंचकर उन्हें एक आश्वासन दिया एवम उनके साथ बैठकर उनके जीवन में एक सुखद अनुभव का एहसास कराया।

वहीं कुछ लोगों को सम्मानित भी किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि अजय चैहान, अमेटी ग्रुप के मैनेजमेंट र्बोड के सदस्य है, ने सभी को भेंट देकर सम्मानित किया व उनके साथ बैठकर कुछ क्षण व्यतीत किए। इसी अवसर पर रोटरी क्लब के सहयोग से रक्तदान शिविर भी लगाया गया जिसमें विद्यार्थियों और शिक्षकों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और लगभग 100 यूनिट रक्त का सचंयन किया गया। संस्थान के ग्रुप वाईस चांसलर एवं डी.जी. डॉ. गुरिन्दर सिंह, रोटरी क्लब के ए.के. मित्तल, एके. जैन ने भी इस अवसर पर रक्तदान देकर सभी की हौसला अफजाई की, और अजय चौहान ने इन सभी रक्त दाताओं के प्रति आभार प्रकट किया।

कार्यक्रम के इसी कड़ी में मैक्स हॉस्पीटल, ग्रेटर नोएडा के सहयोग से संस्थान में स्वास्थ्य परिक्षण शिविर का भी आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि अजय चौहान एवं अतिथियों ने वृक्षारोपण भी किया। 

Tags:    

Similar News