दीवार गिरने से वृद्धा और किशोरी की मौत
बिहार के भभुआ जिले में नगर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या सात में आज मकान की दीवार गिरने से उसमेें दबकर एक वृद्धा और एक किशोरी की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-29 00:04 GMT
भभुआ। बिहार के भभुआ जिले में नगर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या सात में आज मकान की दीवार गिरने से उसमेें दबकर एक वृद्धा और एक किशोरी की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि लगातार हो रही भारी बारिश के कारण वार्ड संख्या सात में एक मकान की दीवार गिर गई। इस दुघर्टना के समय परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे। इस दुर्घटना में एक वृद्धा और एक किशोरी की मलबे में दबकर मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतकाओं की पहचान इसी वार्ड के निवासी मिसरी मुशहर की पत्नी मुखिया देवी (62) और विजय मुशहर की पुत्री सविता कुमारी (13) के रूप में की गई है।