सूरत में ऑयल गोदाम में लगी आग

गुजरात में सूरत जिले के कोसंबा क्षेत्र में आज एक तेल के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गयी;

Update: 2019-08-22 15:54 GMT

सूरत। गुजरात में सूरत जिले के कोसंबा क्षेत्र में आज एक तेल के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गयी।

अग्निशमन अधिकारी प्रवीण पटेल ने कहा कि बंभोरा गांव के पीपोदरा जीआईडीसी में रमेशभाई मारवाडी के तेल के गोदाम में अपराह्न आग लग गयी। सूचना मिलते ही दमकल की पांच गाडियों के साथ दमकलकर्मी मौके पर पहुंच गये।

दमकल कर्मियों ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

पुलिस मौके पर पहुंच गयी है और आग लगने के कारणों का पता लगा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News