तेल के खेल में जनता का तेल निकाल दिया:  तेजस्वी यादव

 बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने पेट्रोलियम पदार्थो की लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला;

Update: 2018-09-08 18:01 GMT

पटना।  बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने पेट्रोलियम पदार्थो की लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए आज कहा कि सरकार और माफ़िया के बेमेल ठगबंधन ने तेल के खेल में जनता का तेल निकाल दिया है।

तेजस्वी यादव ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर कहा, “सरकार और माफ़िया के बेमेल ठगबंधन ने तेल के खेल में जनता का तेल निकाल दिया है। पेट्रोलियम पदार्थों खासकर पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है। पेट्रोल -डीजल के दामों में वृद्धि का असर अब दिखने लगा है। बाजार में मिलने वाली रोजमर्रा के सामानों की कीमतें आसमान छू रही है लेकिन सरकार केवल जुमलेबाजी करने में व्यस्त है।” उन्होंने मोदी सरकार को पूरी तरह विफल करार दिया और कहा कि मोदी सरकार में आम लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। 

सरकार और माफ़िया के बेमेल ठगबंधन ने तेल के खेल में जनता का तेल निकाल दिया है।

मोदी सरकार फ़ेल, महँगाई रेलमपेल
क़ीमतें भागम भाग, जुमलेबाज़ी ठेलम ठेल#BharatBand

— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 8, 2018


 

राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री ने लिखा, “मोदी सरकार फ़ेल, महंगाई रेलमपेल, कीमतें भागम भाग, जुमलेबाजी ठेलम ठेल।”

तेजस्वी के ट्वीट से पूर्व राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस मुद्दे पर ट्वीट किया गया, “एक तरफ तेल का कुआं और दूसरी तरफ महंगाई की खाई। आम आदमी का तेल निकाल रही सरकार।” भोजपुरी भाषे में कहा गया, “बताईं, गरीब कहां जाई (बताइये, गरीब कहां जाये)।”

एक तरफ तेल का कुआं और दूसरी तरफ महंगाई की खाई।
आम आदमी का तेल निकाल रही सरकार बताई, ग़रीब कहाँ जाईं।।

— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) September 8, 2018


 

Full View

Tags:    

Similar News