रायपुर रेल मंडल के सभी स्टेशनों में अधिकारियों कर्मचारियों ने झाडू लगाकर ली स्वच्छता की शपथ

गांधी जयंती के दिन स्टेशन में होने वाले स्वच्छ रेल - स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम में महाप्रबंधक सुनील सिंह सोइन सहीत रायपुर रेल मंडल के अधिकारियों कर्मचारियों ने रायपुर स्टेशन में लगाई झाडू;

Update: 2017-10-04 16:28 GMT

दल्लीराजहरा/ रायपुर। गांधी जयंती के दिन स्टेशन में होने वाले स्वच्छ रेल - स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम में महाप्रबंधक सुनील सिंह सोइन सहीत रायपुर रेल मंडल के अधिकारियों कर्मचारियों ने रायपुर स्टेशन में लगाई झाडू एवं स्वच्छता की शपथ ली एवं सभी रेल अधिकारियों ने कर्मचारियों ने रायपुर मंडल के सभी स्टेशनों में स्वयं झांडू लगा कर श्रमदान किया।

इस अवसर पर मीड़िया के सदस्यों से बात करते हुए सभी को 02 अक्टूबर गांधी जयंती एवं माननीय लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती की बधाई दी एवं स्वच्छता को अपने स्वभाव में उतारने पर जोर दिया उन्होने आगे कहा की यह महज सरकारी अभियान नही है। इसमें हर नागरिक को भाग लेना है।

स्टेशन को स्वच्छ बनाने में प्रत्येक यात्री का सहयोग चाहिये। हम सब मिलकर ही स्वच्छ रायपुर, स्वच्छ छत्तीसगढ़, स्वच्छ भारत बनायेगे। हर नागरिक कि जिम्मेदारी होनी चाहीये कि स्वच्छ रेल - स्वच्छ भारत बनाये। यात्रियों से अनुरोध किया की कचरा न फैलायें एवं सह यात्रियों को भी कचरा फैलानें से रोके।

स्वच्छता जागरुकता फैलाने के उदद्ेश्य से स्वच्छता को लेकर स्कुली बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया जिसकी यात्रियों ने खूब प्रशंसा की। स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत को सफल बनाने में बच्चों की अहम भूमिका होती है। इसके अतिरिक्त रायपुर मंडल के अन्य स्टेशनों में भी यह अभियान चलाया गया।

Full View

Tags:    

Similar News