निरीक्षण के लिए झट्टा गांव पहुंचे अधिकारी

नए साल के पहले दिन प्राधिकरण अधिकारियों ने ग्राम झट्टा का दौरा किया;

Update: 2018-01-02 13:15 GMT

नोएडा। नए साल के पहले दिन प्राधिकरण अधिकारियों ने ग्राम झट्टा का दौरा किया। इस दौरान अधिकारियों ने करीब तीन घंटे गांव में बिताया।

यहा उन्होंने एक-एक खसरा नंबर को मौके पर देखा गया उसका आकलन किया गया। निरिक्षण के दौरान ओएसडी राजेश कुमार सिंह के साथ तहसीलदार विजय वर्धन, जय प्रकाश, विनय पांडे, वीर सिंह मौजूद रहे। इस दौरान ओएसडी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया उनकी समस्याओं को आला अधिकारियों से अवगत कराया जाएगा और आबादी नियमावली 2011 के प्राविधानों के अंतर्गत उनका निराकरण कराया जाएगा। 

मौके पर 100 से अधिक ग्रामवासी उपस्थित रहे।  उपस्थित ग्राम वासियों में मुख्य तौर पर लखीचंद शर्मा, संजय चौहान आदि थे।
नोएडा विकास के लिए आरडब्ल्यूए ने दिया चेक

नय साल के पहले दिन सोमवार को सेक्टर-19 आरडब्ल्यूए अध्यक्ष अपनी कार्यकारणी के साथ नोएडा प्राधिकरण पहुंचे। यहा मुख्य कार्यपालक अधिकारी से मुलाकात कर उन्हेंं नोएडा विकास के लिए 15 लाख रुपए का चेक दिया। इस मौके पर सेक्टर-19 अध्यक्ष ऋषिपाल सिंह ने कहा कि यह पैसा सेक्टर-19 के सामुदायिक सेंटर के संचालन से संचय किया गया है। इस रकम का प्रयोग नोएडा के विकास में किया जाए। इस मौके पर प्राधिकरण की ओर से ओएसडी (आर) , परियोजना अभियंता आरके मिश्रा आदि अधिकारी मौजूद रहे।

Full View

Tags:    

Similar News