संयुक्त जिला कार्यालय में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने ली सद्भावना की शपथ
सद्भावना दिवस के अवसर पर अपर कलेक्टर श्री ए.के.वाजपेयी ने आज यहां संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में प्रात: 11 बजे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सद्भावना की शपथ दिलाई;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2019-08-21 15:01 GMT
बालोद। सद्भावना दिवस के अवसर पर अपर कलेक्टर श्री ए.के.वाजपेयी ने आज यहां संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में प्रात: 11 बजे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सद्भावना की शपथ दिलाई।
उन्होंने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों को जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतीयों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करने और हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद, बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री भूपेन्द्र अग्रवाल सहित संयुक्त जिला कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।