अधिकारी निलंबित ईवीएम के साथ होटल में रूकने के आरोप

सेक्टर अधिकारी मतदान दल के साथ रूकने की बजाए ईवीएम को लेकर स्थानीय होटल चले गये और वहीं रूक गये थे

Update: 2018-11-28 18:19 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से पहले इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के साथ होटल में रूकने के आरोप में सेक्टर अधिकारी सोहन लाल बजाज को निलंबित कर दिया गया है।

आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि शाजापुर जिले के सुजालपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान कराने के लिए चुनाव दल के साथ बजाज यहां पहुंचे थे।

मामले में जानकारी मिलने के बाद उज्जैन के संभाग आयुक्त एम बी ओझा ने संबंधित अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निंलबित कर दिया है।

इससे पूर्व इस मामले में निर्वाचन आयोग ने सेक्टर अधिकारी को चुनाव ड्यूटी से हटाते हुए संबंधित मशीन को बदल दिया था।

Full View

Tags:    

Similar News