जॉर्डन में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़,अधिकारी की मौत
जॉर्डन की राजधानी अम्मान में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक सुरक्षा अधिकारी की मौत हो गई
By : एजेंसी
Update: 2018-08-12 11:49 GMT
अम्मान । जॉर्डन की राजधानी अम्मान में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक सुरक्षा अधिकारी की मौत हो गई। मीडिया मामलों के मंत्री जुमाना गुनेमत ने कहा कि आतंकवादी अल साल्ट शहर की एक इमारत में छिपे हुए थे और उन्होंने पीछा कर रहे सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की।
मंत्री ने कहा कि शुक्रवार को अम्मान में हुए विस्फोट में इन्हीं आतंकवादियों का हाथ था।
सिन्हुआ ने मंत्री के हवाले से बताया, "जब पुलिस इमारत में घुसी तो आतंकवादियों ने इमारत में ही विस्फोट कर दिया।"
आंतकवादियों ने आत्मसमर्पण से इनकार कर दिया और गोलीबारी शुरू कर दी।
इस हमले में 16 अन्य लोग घायल हो गए।