फॉरच्यूनर एसयूवी की टक्कर से अधिकारी की मौत, दो जख्मी

दिल्ली के पांडव नगर इलाके में बुधवार देर रात नेशनल हाइवे-24 पर कार्यरत सेफ्टी ऑफिसर समेत तीन लोगों को फॉरच्यूनर एसयूवी ने जोरदार टक्कर मार दी;

Update: 2017-08-25 12:56 GMT

नई दिल्ली।  दिल्ली के पांडव नगर इलाके में बुधवार देर रात नेशनल हाइवे-24 पर कार्यरत सेफ्टी ऑफिसर समेत तीन लोगों को फॉरच्यूनर एसयूवी ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से जहां सेफ्टी ऑफिसर जसवीर सिंह (27) का एक पैर मौके पर कटकर गिर गया।

वहीं आरोपी चालक जसबीर को करीब 100 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। हादसे में जसबीर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मजदूर केशव (28) और दीपक (18) बुरी तरह जख्मी हो गए। हादसे के बाद चालक एसयूवी समेत मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को एलबीएस अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस के मुताबिक मूलरूप से ताजगंजए धलाईए आगरा का रहने वाला जसवीर सिंह दिल्ली-मेरठ हाइवे पर चल रहे निर्माण कार्य में जेवर कंस्ट्रक्शन में सेफ्टी ऑफिसर था।

इसके परिवार में पिता अजब सिंहए मांए भाई, पत्नी व तीन माह का बेटा है। जसवीर की ड्यूटी पांडव नगर के पास थी। बुधवार देर रात को वह अपनी वैन में मदर डेयरी से थोड़ा आगेए गाजीपुर की ओर जाने वाली सड़क पर नेहरू कैंप के पास गाड़ी खड़े कर मजदूरों के साथ सेफ्टी बोर्ड लगा रहा था। उसके साथ केशव, चालक सचिन व दीपक थे।

जसवीर अपनी गाड़ी के पीछे खड़ा होकर मजदूरों को दिशा निर्देश दे रहा था। इसी दौरान पीछे से आई सफेद रंग की फॉरच्यूनर कार ने इनकी वैन को जोरदार टक्कर मार दी। जसवीर वैन व फॉरच्यूनर के बीच आ गया। उसका एक पैर मौके पर ही कटकर गिर गया। वह फॉरच्यूनर के बोनट पर गिर पड़ा। चालक ने एसयूवी को रोका नहीं, वह करीब 100 मीटर तक उसे घसीटता हुआ ले गया।

हादसे में जसवीर की मौके पर मौत हो गई, जबकि दीपक व केशव जख्मी हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर फॉरच्यूनर चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
 

Tags:    

Similar News