ओडिशा : पटाखा फटने से दो लोगों की मौत

घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन कर्मी, वैज्ञानिकी टीम और राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे;

Update: 2018-11-01 20:08 GMT


भुवनेश्वर। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के बाहरी इलाके में स्थित वनमालीपुर गांव के नुआसाही में एक मकान में पटाखों से विस्फोट हो जाने से एक दंपति की मौत हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रूप से झुलस गये।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना उस समय हुई जब एक परिवार के लोग मकान के भीतर दिवाली के लिए पटाखे बना रहे थे। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि मकान की छत उड़ गयी और दीवारें क्षतिग्रस्त हो गयीं।

सूत्रों के अनुसार विस्फोट से ज्ञान रंजन मिश्रा और उनकी पत्नी झूनामणि की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दो लोग गंभीर रूप से झुलस गये।

उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News