ओडिशा : एसबीआई की शाखा में लगी आग
दूसरा शनिवार होने की वजह से बैंक बंद था जिसकी वजह से आग में कितनी संपत्ति को क्षति हुयी है, उसके बारे में सही जानकारी नहीं दी जा सकती;
By : एजेंसी
Update: 2018-11-10 15:56 GMT
भुवनेश्वर। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की बापूजी नगर शाखा में आज सुबह आग लगने से कई महत्वूर्ण दस्तावेज, रिकॉर्ड और फर्नीचर जल गये।
बापूजी नगर के स्थानीय निवासियों ने सुबह एसबीआई इमारत की तीसरी मंजिल से धुआं निकलते देखा। उन्होंने तुरंत पुलिस एवं दमकल विभाग को सूचित किया। इसके बाद दो दमकल गाड़ियां आग बुझाने के लिये बैंक पहुंची।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आग से कोई हताहत नहीं हुआ। आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है।
बैंक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं और आग से हुयी क्षति का आकलन कर रहे हैं।