ओडिशा : लू के कारण स्कूलों की छुट्टियां बढ़ीं
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंगलवार को कहा ओडिशा सरकार ने राज्य में लू के मौजूदा हालात को देखते हुए स्कूलों को 25 जून तक बंद रखने का निर्णय लिया है;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-19 23:21 GMT
भुवनेश्वर। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंगलवार को कहा ओडिशा सरकार ने राज्य में लू के मौजूदा हालात को देखते हुए स्कूलों को 25 जून तक बंद रखने का निर्णय लिया है। इससे पहले राज्य सरकार ने स्कूलों को 18 जून को खत्म हो रहे ग्रीष्मावकाश को 21 जून तक बढ़ाने का आदेश दिया था। हालांकि तापमान में लगातार वृद्धि होने के कारण ग्रीष्मावकाश खत्म करने की तिथि को दो बार आगे बढ़ाया जा चुका है।
ओडिशा के कई शहरों में तापमान के 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहने से राज्य में लू का प्रकोप जारी है।
लगातार दो दिनों से सबसे ज्यादा तापमान रहने से राजधानी भुवनेश्वर सबसे खराब स्थिति से गुजर रही है।
पिछले दो दिनों में भुवनेश्वर में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया।