ओडिशा : समालेश्वरी एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, 3 की मौत

हावड़ा-जगदलपुर समलेश्वरी एक्सप्रेस के इंजन में आग लगने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई। यह हादसा मंगलवार को ओडिशा के रायगाड़ा जिले में सिंगापुर रोड और केउटगुडा के बीच हुआ;

Update: 2019-06-26 01:20 GMT

भुवनेश्वर। हावड़ा-जगदलपुर समलेश्वरी एक्सप्रेस के इंजन में आग लगने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई। यह हादसा मंगलवार को ओडिशा के रायगाड़ा जिले में सिंगापुर रोड और केउटगुडा के बीच हुआ। ट्रेन मरम्मत कार्य के लिए खड़ी एक टॉवर कार से टकरा गई, जिस कारण इंजन में आग लग गई। पूर्वी तटीय रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि टॉवर कार से टकराने के बाद समलेश्वरी एक्सप्रेस का इंजन, लगेज वैन और सामान्य द्वितीय श्रेणी का एक कोच पटरी से उतर गया। आग लगने के बाद इंजन को अलग कर दिया गया।

इस हादसे में मेंटिनेंस टॉवर कार के टेकनीशियन सुरेश, सीनियर सेक्शन इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) सागर और रायगदा के टेकनीशियन (इलेक्ट्रिकल) गौरी नायडू की मौत हो गई।

हादसा शाम लगभग 4.30 बजे हुआ। आग से सभी कोच और यात्री अप्रभावित रहे, केवल इंजन क्षतिग्रस्त हो गया।

अधिकारी ने कहा कि अग्निशमन दस्ता ने आग की लपटों पर काबू पा लिया है। घटनास्थल पर एक एम्बुलेंस भी पहुंच गया है।

उन्होंने बताया कि केउटगुडा और सिंगापुर रोड के स्टेशन मास्टरों को निलंबित कर दिया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News