ओडिशा ने घरेलू हिंसा पर लगाम कसने के लिए व्हाट्सएप नंबर जारी
ओडिशा सरकार ने कोरोनावायरस के चलते लागू लॉकडाउन के बीच बढ़ते घरेलू हिंसा के मामले सामने आने के बाद शिकायत करने के लिए एक वाट्सअप नंबर-7205006039 जारी किया है;
भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने कोरोनावायरस के चलते लागू लॉकडाउन के बीच बढ़ते घरेलू हिंसा के मामले सामने आने के बाद शिकायत करने के लिए एक वाट्सअप नंबर-7205006039 जारी किया है। इस नंबर को राज्य की महिला व बाल विकास विभाग द्वारा लांच किया गया। विभाग के पास पहले से ही महिला हेल्पलाइन नंबर- 181 मौजूद है।
विभाग ने ट्वीट कर कहा, "डब्ल्यूसीडी विभाग ने घरेलू हिसा के मामलों के लिए वाट्सअप नंबर जारी किया है। विभाग के पास पहले से ही महिला हेल्पलाइन नंबर है। लॉकडाउन के दौरान विशेषज्ञों का माना है कि घरेलू हिंसा के मामले बढ़ सकते हैं और यह महिलाओं के लिए लाभकारी हथियार होगा।"
इससे पहले डीजीपी अभय ने कहा था कि लॉकडाउन के दौरान किसी भी शिकायतकर्ता को पुलिस स्टेशन आने की जरूरत नहीं है। पुलिस खुद ही कॉल रिसिव करने के बाद शिकायतकर्ता के पास पहुंचेगी।