ओडिशा : पदमपुर उपचुनाव का रिजल्ट गुरुवार को घोषित होगा, सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए

ओडिशा में बरगढ़ जिले के पदमपुर विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव का रिजल्ट गुरुवार को घोषित किया जाएगा

Update: 2022-12-07 22:58 GMT

भुवनेश्वर। ओडिशा में बरगढ़ जिले के पदमपुर विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव का रिजल्ट गुरुवार को घोषित किया जाएगा। ओडिशा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक, वोटो की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू होगी। ओडिशा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) सुशील कुमार लोहानी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी। उपचुनाव के लिए 23 राउंड की मतगणना होगी। इसलिए मतगणना प्रक्रिया लंबे समय तक जारी रहेगी।

प्रत्येक टेबल पर एक मतगणना सुपरवाइजर , एक मतगणना सहायक और केंद्र सरकार का एक माइक्रो आब्जर्वर होगा। पर्याप्त रिजर्व कर्मी रहेंगे। उन्होंने कहा कि इन सभी को ठीक से ट्रेनिंग दी गई है। सीईओ सुशील कुमार लोहानी ने ईवीएम की गिनती पूरी होने के बाद, ईवीएम के आंकड़ों को सत्यापित करने के लिए पांच बूथों की वीवीपीएटी पर्चियों को स्वतंत्र रूप से चुना जाएगा।

मतगणना, रिटनिर्ंग ऑफिसर (आरओ) की देखरेख में की जाएगी। रिटनिर्ंग ऑफिसर की मदद के लिए एक एआरओ होगा। प्रत्येक उम्मीदवार प्रत्येक टेबल के लिए एक एजेंट और पोस्टल बैलेट आदि की गिनती के लिए आरओ टेबल के लिए एक काउंटिंग एजेंट नियुक्त कर सकता है। इसके अलावा उम्मीदवार या उसका चुनाव एजेंट काउंटिंग हॉल में मौजूद रह सकता है।

लोहानी ने कहा कि रिटनिर्ंग ऑफिसर और जनरल ऑब्जर्वर के अलावा किसी को भी काउंटिंग हॉल के अंदर मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं है। मतगणना केंद्र के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पूरे 100 मीटर जोन को पैदल यात्री जोन घोषित किया गया है। सीईओ ने बताया कि तीन स्तरीय सुरक्षा होगी जिसमें केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, राज्य सशस्त्र पुलिस और स्थानीय पुलिस शामिल होगी।

साथ ही चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार पत्रकारों के लिए भी व्यवस्था की गई है। वहीं ईसीआई पोर्टल के माध्यम से राउंड वाइज परिणाम जनता को ऑनलाइन प्रसारित किए जाएंगे। गौरतलब है कि पदमपुर उपचुनाव पांच दिसंबर को हुआ था। बीजद, भाजपा और कांग्रेस समेत 10 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला गुरुवार को हो जाएगा।

Full View

Tags:    

Similar News