ओडिशा: पूर्व मंत्री रघुनाथ मोहंती का बीजद से इस्तीफा
ओडिशा के पूर्व मंत्री रघुनाथ मोहंती ने आज बीजू जनता दल (बीजद) से इस्तीफा दे दिया;
By : एजेंसी
Update: 2019-03-31 12:36 GMT
भुवनेश्वर। ओडिशा के पूर्व मंत्री रघुनाथ मोहंती ने आज बीजू जनता दल (बीजद) से इस्तीफा दे दिया।
मोहंती पार्टी के उपाध्यक्ष भी थे। उन्होंने मुख्यमंत्री व बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक को अपना इस्तीफा सौंपा।
मोहंती ने अपने त्याग पत्र में लिखा है, "मैं निजी कारणों से बीजद की प्राथमिक सदस्यता के साथ-साथ उपाध्यक्ष पद से भी इस्तीफा दे रहा हूं।"
मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि बीजद पार्टी में कुछ लोगों द्वारा रची गई साजिश के कारण अपने मूल सिद्धांतों से भटक गई है।
मोहंती ने शनिवार को ओडिशा लिफ्ट इरिगेशन कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।