ओडिशा : भूकंप के हल्के झटके हुए महसूस
ओडिशा में कंधमाल जिले के दरींगिबाडी में आज भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-11 20:02 GMT
भुवनेश्वर। ओडिशा में कंधमाल जिले के दरींगिबाडी में आज भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.2 आंकी गयी।
मौसम विज्ञान विभाग के सूत्राें के अनुसार पूर्वाह्न 11 बजकर 33 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किये गये।
भूकंप का केंद्र भुवनेश्वर से करीब 250 किलोमीटर दूर दक्षिण-पश्चिम में 19.80 उत्तरी अक्षांश और 84.10 पूर्वी देशांतर पर था।
भूकंप से दरींगिबाडी से किसी तरह की नुकसान की रिपोर्ट नहीं है।