ओडिशा एफसी ने थोइबा सिंह के साथ किया करार

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फ्रेंचाइजी ओडिशा एफसी ने भारतीय मिडफील्डर थोइबा सिंह मोइरंगथेम के साथ करार करने की मंगलवार को घोषणा की;

Update: 2020-06-16 17:14 GMT

नई दिल्ली । इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फ्रेंचाइजी ओडिशा एफसी ने भारतीय मिडफील्डर थोइबा सिंह मोइरंगथेम के साथ करार करने की मंगलवार को घोषणा की। इस करार के बाद थोइबा अब तीन साल तक ओडिशा एफसी के लिए खेलेंगे। 17 वर्षीय थोइबा ने एक बयान में कहा, "ओडिशा एफसी के साथ शुरुआत करने और आईएसएल में अपनी पहचान बनाने का इंतजार नहीं कर पा रहा हूं। मुझे यकीन है कि मैं ओडिशा एफसी में रोज कुछ ना कुछ सीखने के साथ अपने खेल में और सुधार करूंगा।"

मणिपुर में जन्में थोइबा ने आयु वर्ग की प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। वह पिछले दो सीजन से आई-लीग टीम मिनर्वा पंजाब एफसी के साथ खेल चुके थे। वह पिछले साल एएफसी कप में गोल करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी बने थे।

ओडिशा एफसी क्लब के अध्यक्ष रोहन शर्मा ने कहा, " थोइबा एक बहुत ही रोमांचक और बहुमुखी प्रतिभा के धनी खिलाड़ी हैं। मुझे वास्तव में खुशी है कि हम उन्हें इस साल टीम में लाने में सफल रहे।"
Full View

Tags:    

Similar News