ओडिशा: सड़क दुर्घटना में सात लोगों की मौत, आठ घायल
ओडिशा के गजपति जिले में मंगलवार को लुहाजर घाट पर एक टिपर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के चलते उसमें सवार सात मजदूरों की मौत हो गई, जबकि आठ घायल हो गए। ;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-13 16:14 GMT
भुवनेश्वर। ओडिशा के गजपति जिले में मंगलवार को लुहाजर घाट पर एक टिपर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के चलते उसमें सवार सात मजदूरों की मौत हो गई, जबकि आठ घायल हो गए।
ईटों से लदा ट्रिपर ट्रक मजदूरों के साथ गुम्मा ब्लॉक से परालाखेमुंडी जा रहा था, तभी एक मोड़ पर चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और वाहन पलट कर घाट से नीचे जा गिरा।
पुलिस ने कहा कि पांच मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो ने परालाखेमुंडी के जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों के साथ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया।