नुसरत भरूचा ने शेयर की 'अकेली' की झलक
बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरूचा ने फिल्म 'छोरी 2' के लिए खूब सुर्खियां बटोरी। अब वह एक और सोलो लीड प्रोजेक्ट 'अकेली' हेडलाइन करने के लिए तैयार हैं;
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरूचा ने फिल्म 'छोरी 2' के लिए खूब सुर्खियां बटोरी। अब वह एक और सोलो लीड प्रोजेक्ट 'अकेली' हेडलाइन करने के लिए तैयार हैं। अभिनेत्री नुसरत भरूचा ने अपने सोशल मीडिया पर 'अकेली' की शूटिंग की एक झलक भी साझा की। अपने सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीर में कैमरे के लेंस में एक्ट्रेस की रिफ्लेक्शन देखी जा सकती है।
लेंस हुड के ठीक नीचे फ्रेम में एक क्लैपर बोर्ड भी देखा जा सकता है। अभिनेत्री ने तस्वीर के साथ लिखा, लाइट्स, कैमरा।
अभिनेत्री नुसरत भरूचा अगली बार अक्षय कुमार और इमरान हाशमी के साथ आगामी फिल्म 'सेल्फी' में स्क्रीन साझा करती नजर आएंगी।
यह फिल्म पृथ्वीराज सुकुमारन अभिनीत मलयालम फिल्म 'ड्राइविंग लाइसेंस' का हिंदी रूपांतरण है। मलयालम अभिनेता 'सेल्फी' के सह-निर्माता भी हैं। इसके अलावा नुसरत 'छोरी 2' की शूटिंग भी कर रही हैं।